महर्षि मेँहीँ पदावली / आरती 1
तुलसी साहब |
शब्दार्थ-
भावार्थ -
( सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज के शब्दों में ) –
“ सद्गुरु के संग प्रभु परमात्मा की आरती कीजिये और अंतर में ज्योति होती है , उसे देख लीजिये ॥१ ॥
सद्गुरु महर्षि मेँहीँ |
तन के पाँच तत्त्वों की अग्नि को जला , दीपक बालकर प्रकाश कर लीजिये । इसका तात्पर्य यह है कि ध्यान अभ्यास करके पाँच तत्त्वों के भिन्न - भिन्न रंगों के प्रकाशों को देखिये और इसके अनन्तर दीपक - टेम की ज्योति का भी दर्शन कीजिये ॥२ ॥
शून्य के थाल में सूर्य और चन्द्र फल - फूल हैं और इस पूजा के मूल या आरंभ में कपूर अर्थात् श्वेत ज्योतिर्विन्दु का कलश स्थापन कीजिये ॥३ ॥
अंतराकाश में दर्शित सब तारे - रूप मोतियों का अच्छत ( अरवा चावल , जिसका नैवेद्य पूजा में हैं ) और ऊपर कथित फूलों का हार गूंथकर हृदय में पहन लीजिये अर्थात् अपने अंदर में उन फूलों का सप्रेम दर्शन कीजिये || ४ ||
पान , मिठाई , मिष्टान्न , चंदन , धूप और दीप- सब के सब उजले यानी प्रकाश हैं ॥५ ॥
झलक अर्थात् प्रकाश में झाँझ , मजीरा और मृदंग की मीठी ध्वनियों को मीन - मन से अर्थात् भाठे से सिरे ( नीचे से ऊपर स्थूल से सूक्ष्म ) की ओर चढ़नेवाले मन से सुनिये ॥६ ॥
शरीर में बिखरी हुई सुरत की सब धाररूप सुगंध आकाश में उठती हुई चलती है और उस मंडल में वह भ्रमर - सदृश खेलती हुई अनहद ध्वनि से संतुष्ट होती है || ७ ||
शरीर के अंदर ज्योति जलती है । दृष्टि से दर्शन होते ही सब दोष नाश को प्राप्त होते हैं ॥८ ॥
अधर ( आकाश ) की धारा में अमृत बहकर आता है , उस धारा में सत्य धर्म के द्वार पर आरती करनेवाला अभ्यासी अमर - रस में भींजता है ॥९ ॥
उस अमर - रस को पीकर सुरत मस्त होती है और विशेष - से - विशेष चढ़ाई करके और उल्लसित होकर अमृत - रस में रीझती है | ॥ १०॥
करोड़ों सूर्य के सदृश प्रकाशमान सौंदर्य प्रकाशित है , अलख ( सारशब्द ) के पार ( शब्दातीत पद ) को लखकर संबंध लगा लीजिये || ११ ||
सुरत को क्षण - क्षण अधर पर रक्खे , तो गुरु प्रसाद से अगम रस पीवै || १२ ||
तुलसी साहब कहते हैं कि गुरुधाम ( परम पुरुष पद ) चमकता हुआ ध्वनित होता है । हे सुरत ! तुम अलल पक्षी की भाँति उलटकर अर्थात् बहिर्मुख से अंतर्मुख होकर तीनों शरीरों को छोड़ दो ॥१३ ॥ "
टिप्पणी -
टिप्पणीकार- बाबा लालदास |
१. मीन भाटे से सिरे की ओर चढ़ जाता है । जो मन दृष्टियोग के अभ्यास के द्वारा पिंड ( नीचे स्थूलता ) से ब्रह्मांड ( ऊपर - सूक्ष्मता ) में पहुँच जाता है , वही ' मन - मीन ' अर्थात् मीनवृत्तिवाला मन है ; वही प्रकाश मंडल में होनेवाली ध्वनियों को सुन पाता है ।
२. कबीर पंथ की एक पुस्तक ' अनुराग - सागर ' के अनुसार , अलल पक्षी आकाश में बहुत ऊँचाई पर अंडा देता है । वह अंडा नीचे गिरते - गिरते फूट जाता है , उससे बच्चा निकल आता है । नीचे गिरते - गिरते ही उस बच्चे की आँखें खुल जाती हैं और पंख उग आते हैं , तब वह उलटकर अपनी माता के पास चला जाता है ।
३. बाहर में पूजा करने के लिए थाल , प्रज्वलित दीपक , फल - फूल , कलश , अच्छत , पुष्पमाल , पान , मिष्टान्न , मिठाई , चंदन , धूप और झाँझ , मजीरे , मृदंग वाद्य यंत्रों के वादन की व्यवस्था करनी पड़ती है ; परंतु दृष्टियोग के द्वारा अंतर्मुख हुए साधक के लिए बाह्य पूजा की इन सब चीजों का कोई अर्थ नहीं रह जाता । संत तुलसी साहब ने अपनी इस आध्यात्मिक आरती में यही बतलाया है ।
४. आरती के इस पद्य के प्रत्येक चरण में ३२ मात्राएँ हैं ; १६-१६ पर यति और अन्त में दो गुरु वर्ण । ∆
प्रभु प्रेमियों ! "महर्षि मेँहीँ पदावली शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी सहित" नामक पुस्तक से इस भजन के शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी द्वारा आपने जाना कि परम प्रभु परमात्मा की अलौकिक आरती कैसे की जाती है. इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट-मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना नि:शुल्क ईमेल द्वारा मिलती रहेगी। इस पद्य का पाठ किया गया है उसे सुननेे के लिए निम्नांकित वीडियो देखें।
अगर आप 'महर्षि मेँहीँ पदावली' पुस्तक के अन्य पद्यों के अर्थों के बारे में जानना चाहते हैं या इस पुस्तक के बारे में विशेष रूप से समझना चाहते हैं तो 👉 यहाँ दवाएँ सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए 👉 यहां दवाए। ---ओके--- |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया सत्संग ध्यान से संबंधित किसी विषय पर जानकारी या अन्य सहायता के लिए टिप्पणी करें।