नानक वाणी 49 || मोती त मन्दर..शब्दार्थ भावार्थ सहित || आदिनाम, रामनम, सारशब्द, ओंकार की महिमा

सद्गुरु बाबा नानक साहब की वाणी / 49

     प्रभु प्रेमियों ! संतमत सत्संग के महान प्रचारक सद्गुरु महर्षि मँहीँ परमहंस जी महाराज की भारती (हिंदी) पुस्तक "संतवाणी सटीक" एक अनमोल कृति है। इस कृति में बहुत से संतवाणीयों को एकत्रित करके सिद्ध किया गया है कि सभी संतों का एक ही मत है।  इसी हेतु सत्संग योग एवं अन्य ग्रंथों में भी संतवाणीयों का संग्रह किया गया है। जिसका शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी  सद्गुरु महर्षि मँहीँ परमहंस जी महाराज एवं अन्य महापुरुषों के द्वारा किया गया हैै। यहां संत-वचनावली सटीक से संत सद्गरु बाबा  श्री गुरु नानक साहब जी महाराज   की वाणी "मोती त मन्दर ऊसरहि रतनी त होहि जड़ाउ  "  का शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी के बारे मेंं जानकारी दी जाएगी।   जिसे   पूज्यपाद लालदास जी महाराज  ने लिखा है। 

इस भजन के पहले वाले भजन '' ओअंकार सबदि ओअंकार बानी,....'' को भावार्थ सहित पढ़ने के लिए    👉 यहाँ दवाएँ.

बाबा नानकदेव

आदिनाम, रामनम, सारशब्द, ओंकार की महिमा

     प्रभु प्रेमियों !  "मोती त मन्दर ऊसरहि रतनी त होहि जड़ाउ..."  पद्य में सद्गुरु बाबा नानक साहेब जी महाराज आदिनाम, रामनम, सारशब्द, ओंकार की महिमा सांसारिक जीवन में उपयोगी बस्तुओं से तुलनात्मक दृष्टि से किया है और बताया है कि संसार के ऐश्वर्यशाली मकान, परिवार, यौगिक सिद्धयां, राजसी ठाठ सभी सुखदायक लगनेवाली है, लेकिन इसका महत्व थोड़े समय के लिए होता है जो भगवान के नाम सिमरन और उस सिमरन से होने वाले सुख के सामने बहुत तुच्छ हैं. आइए इन्हीं के शब्दों में पढ़ते हैं--


 गुरु नानकदेवजी  महाराज की वाणी

 ( 49

मोती त मन्दर ऊसरहि रतनी त होहि जड़ाउ । कसतूरि कुंगू अगरि चन्दनि लीपि आवै चाउ । मतु देखि भूला बीसरै तेरा चिति न आवै नाउ ॥१ ॥ हरि बिनु जीउ जलि बलि जाउ । मैं आपणा गुरु पूछि देखिआ अवरु नाहीं नाउ ॥१ ॥ रहाउ ॥ 
धरती त हीरे लाल जड़ती पलधि लाल जड़ाउ । मोहणी मुखि मणी सोहै करे रंगि पसाउ । मतु देखि भूला बीसरै तेरा चिति न आवै नाउ ॥२ ॥ सिधु होवा सिधि लाई रिधि आखा आउ । गुपतु परगटु होइ बैसा लोकु राखै भाउ । मतु देखि भूला बीसरै तेरा चिति न आवै नाउ ॥३ ॥ सुलतानु होवा मेलि लसकर तखति राखा पाउ हुकमु हासलु करी बैठा नानका सभ वाउ । मतु देखि भूला बीसरै तेरा चिति न आवै नाउ ॥४ ॥

     शब्दार्थ - = ते , से । ऊसरहि = बनाकर खड़ा किया गया हो । कुंगू = कुंकुम , रोली । चाउ = चाव , प्रेम , उमंग , शौक , आनंद । भूला , बीसरै = आनंदित होवे । नाउ = नाम । जलि बलि जाउ = जल - बल जाए । अवरु = अपर , दूसरा । धरती = फर्श , गच , पक्की बनी हुई जमीन । पलघि = पलँग । मोहणी = मोहित करनेवाली पत्नी । रंगि = रंग - बिरंग के , अनेक प्रकार के । पसाउ = खुश करने के लिए किया जानेवाला नखरा , हावभाव , नाज । सिधु = सिद्ध । रिधि = ऋद्धि , सफलता , समृद्धि । आखा = चाहा हुआ , मनचाहा । बैसा = बैठा हुआ । भाउ = भाव , प्रेम , महत्त्व , प्रतिष्ठा । सुलतानु = सुल्तान , राजा । मेलि = रखकर । लसकर = लशकर , सेना । तखति = तख्त , राजसिंहासन । पाउ = पाँव । हुकमु = शासन , अधिकार , राज्य । वाउ = वायु , व्यर्थ ।


     भावार्थ- यदि तेरा भवन मोतियों को जोड़कर बनाया गया हो ; उसमें विविध प्रकार के रत्न जड़े हुए हों और उसमें कस्तूरी , कुंकुम , अगर , चंदन आदि का इस प्रकार लेप किया गया हो , जिससे मन प्रसन्न हो जाए , तोभी तू उसे देखकर मत आनंदित होवे ; क्योंकि इससे तेरे हृदय में प्रभु का नाम नहीं आएगा ॥ १ ॥      

     हरिनाम के बिना तेरा हृदय जल - बल जाए । अपने गुरु के उपदेशों के अनुसार चलकर मैंने यह प्रत्यक्ष रूप से जाना है कि हरिनाम से बढ़कर दूसरा कुछ भी श्रेष्ठ नहीं है ॥ १ ॥ रहाउ ।

     यदि तेरे भवन का फर्श हीरे - लालों से जड़ा हुआ हो ; पलँग में भी लाल जड़े हुए हों ; पत्नी का मुख आभायुक्त तथा अत्यन्त सुंदर हो और वह तेरे सामने तुझे प्रसन्न करने के लिए तरह - तरह के नाज - नखरे दिखाती हो , तोभी तू मत आनंदित होवे ; क्योंकि इससे तेरे हृदय में प्रभु का नाम नहीं आएगा ॥२ ॥ 

     यदि तूने सिद्ध होकर समस्त सिद्धियाँ प्राप्त कर ली हैं ; मनचाही ऋद्धियाँ तुझे प्राप्त हैं ; अदृश्य होकर फिर प्रकट होने की शक्ति प्राप्त कर बैठा है और संसार में तेरी बहुत अधिक प्रतिष्ठा भी है , तोभी तू इनसे आनंदित मत होवे ; क्योंकि इससे तेरे हृदय में प्रभु का नाम नहीं आएगा ॥३ ॥ 

     गुरु नानक देवजी कहते हैं कि यदि तू राजा होकर विशाल सेना रखे हुए है ; बड़ा राज्य प्राप्त करके सिंहासन पर पैर रखकर बैठा हुआ है , तोभी तू अभिमान मत कर ; क्योंकि ये सब वायु की तरह चंचल हैं । इन सब बातों में तू आनंदित मत होवे ; क्योंकि इससे तेरे हृदय में प्रभु का नाम नहीं आएगा ।॥ ४ ॥∆


इस भजन के बाद वाले भजन  ''तू दरीआउ दाना बीना मै मछुली कैसे अन्तु लहा....''   को भावार्थ सहित पढ़ने के लिए  👉  यहां दबाएं।


प्रभु प्रेमियों ! गुरु महाराज के भारती पुस्तक "संतवाणी-सुधा-सटीक" के इस लेख का पाठ करके आपलोगों ने जाना कि  ॐ की सिद्धि, प्रणव साधना, ॐ की पेशियों को लेकर, ओम की महिमा, प्रणव जप, Om की महिमा पर 6 वाक्य, , ॐ का विज्ञान, ओम का उच्चारण करने से कौन सी गैस ज्यादा मात्रा में बाहर निकलती है, ॐ की सिद्धि, ओम का उच्चारण कैसे करें, ॐ मंत्र मैडिटेशन, ॐ की उत्पत्ति कहां से हुई, जाप के फायदे, ओम शब्द, ॐ कौन है,.   इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी। 


अगर आप 'संत-वचनावली सटी"' पुस्तक से महान संत सद्गुरु श्री नानक साहब जी महाराज के  अन्य पद्यों को अर्थ सहित जानना चाहते हैं या इस पुस्तक के बारे में विशेष रूप से जानना चाहते हैं तो    👉  यहां दबाएं। 

सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए  शर्तों के बारे में जानने के लिए.  👉 यहां दवाएं। 

---×---
नानक वाणी 49 || मोती त मन्दर..शब्दार्थ भावार्थ सहित || आदिनाम, रामनम, सारशब्द, ओंकार की महिमा नानक वाणी 49  ||  मोती त मन्दर..शब्दार्थ भावार्थ सहित || आदिनाम, रामनम, सारशब्द, ओंकार की महिमा Reviewed by सत्संग ध्यान on 8/17/2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया सत्संग ध्यान से संबंधित किसी विषय पर जानकारी या अन्य सहायता के लिए टिप्पणी करें।

Blogger द्वारा संचालित.