गुरु नानक साहब की वाणी / 41
इस भजन के पहले वाले भजन ''नानक सतिगुरु भेटियै ,....'' को भावार्थ सहित पढ़ने के लिए यहां दबाएं।
ध्यान में सफलता कैसे मिलती है? How to succeed in meditation
भावार्थ - सद्गुरु के स्थूल रूप का ध्यान करो । गुरु के शब्द ( उपदेश - वाक्य ) को मंत्र के समान मन में मानो या आदर दो । गुरु के चरणों को हृदय में लेकर धारण करो अर्थात् गुरु - चरणों की हृदय में पूजा करो या ध्यान करो । परब्रह्म - स्वरूपी गुरु को सदा नमस्कार करो ॥१ ॥ संसार में अज्ञानता से कोई नहीं भूले ( भटके , मोह को प्राप्त हो ) । गुरु के बिना कोई भी संसार - सागर के पार नहीं उतर पाता॥१॥रहाउ ॥ माया में रहकर परमात्मा को भूले हुए व्यक्ति को गुरु परमात्मा का मार्ग प्राप्त कराते हैं ; अन्य पदार्थों ( मायिक पदार्थों ) की आसक्ति छुड़ाकर हरि - भक्ति के मार्ग पर लाते हैं और जन्म - मरण के भय ( दुःख ) को वे मिटा देते हैं । पूरे गुरु की अंतहीन - अपार बड़ाई है ॥२ ॥ गुरु की कृपा से ऊपर के कमल विकसित हो जाते हैं अर्थात् ऊपर के सहस्रदल कमल , त्रिकुटी , शून्य आदि मंडल खुल जाते हैं और नयनाकाश के अंधकार के स्थान पर प्रकाश जाता है । जिन्होंने साधना की है , उन्होंने साधना की युक्ति गुरु से जानी है । गुरु की कृपा से मोह - प्राप्त मन ( पिण्डी मन ) मान जाता है - स्थिर हो जाता है ॥३ ॥ गुरु अनासक्त होकर कार्य करनेवाले हैं ; गुरु सब कुछ करने के योग्य हैं - समर्थ हैं । गुरु परमेश्वर हैं और आगे भी होंगे ( रहेंगे ) । गुरु नानकदेवजी महाराज कहते हैं कि ये ही गुरु प्रभु का साक्षात्कार कराते हैं । हे भाई ! बिना गुरु के मुक्ति प्राप्त नहीं की जा सकती ॥४॥५॥७ ॥ ∆
आगे है-
॥ राग रामकली , महला ५ ॥ शब्द ४ )
केल करहि संत हरि लोग । पार ब्रह्म पूरन निरजोग ॥
सूख सहज आनंद भवन । साध संगि बैस गुण गावह ......
इस भजन के बाद वाले भजन 'पंच शबद तह पूरन नाद'....'' को भावार्थ सहित पढ़ने के लिए यहां दबाएं।
प्रभु प्रेमियों ! गुरु महाराज के भारती पुस्तक "संतवाणी सटीक" के इस लेख का पाठ करके आपलोगों ने जाना कि dhyaan kinaka karen? mantr ke samaan kinakee vaanee hotee hai? sant sadguru ka sammaan kis tarah karana chaahie? gyaan ke abhaav mein kya hota hai? sadguru bhakton ko kisase chhudaate hain aur kis mein lagaate hain? guru ke krpa se kya dikhalaee padata hai ? nainaakaash ka andhakaar phatane par kya-kya dikhaee padata hai? moh kaise chhootata hai? sadguru kaise hain aur kaise sada rahenge? sant sataguru kee mahima kya hai ? mukti kaun de sakata hai? इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी। निम्न वीडियो में उपर्युक्त लेख का पाठ करके सुनाया गया है।
![]() |
| संतवाणी-सुधा सटीक |
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
2/20/2021
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं:
कृपया सत्संग ध्यान से संबंधित किसी विषय पर जानकारी या अन्य सहायता के लिए टिप्पणी करें।