Ad1

Ad2

LS06 संत-वचनावली सटीक || संत कबीर, नानक, तुलसी सरीखे ३५ संतों के २१७ वाणियों का सटीक ग्रंथ

संत-वचनावली सटीक

     प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज के 06 ठीं  पुस्तक 'संत-वचनावली सटीक' में पूज्यपाद लालदास जी महाराज ने भागलपुर विश्वविद्यालय (तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय) भागलपुर के अन्तर्गत दुमका महाविद्यालय स्थित स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के आचार्य - सह विभागाध्यक्ष तथा संत साहित्य के मर्मज्ञ डॉ ० रामेश्वर प्रसाद सिंहजी महोदय ( पी - एच ० डी ० , डी ० लिट् ० ) द्वारा संपादित एक महत्त्वपूर्ण ग्रंथ ' संत - वचनावली ' की ३५ संतों की लगभग २१७ वाणियों की टीका प्रस्तुत की है. कई वर्षों से भागलपुर विश्वविद्यालय , भागलपुर की एम ० ए ० ( हिन्दी ) ( स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग ) की कक्षा के पाठ्यक्रम में निर्धारित है 'संत - वचनावली'। आइये इस अध्यात्मिक ग्रंथ से आपका परिचय कराते हैं-



संत-वचनावली सटीक एक परिचय


     प्रभु प्रेमियों ! संतमत सत्संग में संत वाणियों का बड़ा ही महत्व है . संतवाणीयों के आधार पर ही रात्रि कालीन सत्संग होता है . संतवाणीयां हमारे जीवन में वह सभी सुख प्रदान करता है, जिसकी हमें अभिलाषा है . अतः संतवाणीयों को अच्छी तरह से समझकर उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है. इसी कर्तव्य की पूर्ति के लिए पूज्यपाद लालदास जी महाराज बहुत सारे संत वाणियों की टीका किए हैं . उन टीका ग्रंथों में "संत-वचनावली  सटीक" संत-वचनावली तो भागलपुर विश्वविद्यालय में के पाठ्यक्रम का एक अंग ही है. इसका टीका करके इन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं तमाम मानव समाज का बहुत बड़ा उपकार किया है. निम्न चित्रों में इस ग्रंथ की एक झांकी प्रस्तुत की जा रही है--


संत-वचनावली सटीक

संत-वचनावली सटीक१


संत-वचनावली सटीक३


॥ ॐ श्रीसद्गुरवे नमः ॥ 

टीकाकार के शब्द ( द्वितीय संस्करण ) 


     भागलपुर विश्वविद्यालय * , भागलपुर के अन्तर्गत दुमका महाविद्यालय स्थित स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के आचार्य - सह विभागाध्यक्ष तथा संत साहित्य के मर्मज्ञ डॉ ० रामेश्वर प्रसाद सिंहजी महोदय ( पी - एच ० डी ० , डी ० लिट् ० ) द्वारा संपादित एक महत्त्वपूर्ण ग्रंथ का नाम है ' संत - वचनावली ' । इस ग्रंथ में हिन्दी के मध्यकालीन संत नामदेवजी से लेकर आधुनिक काल के संत महर्षि मँहीँ परमहंसजी महाराज तक के ३५ संतों की पद्यात्मक वाणियाँ संकलित की गयी हैं । ग्रंथ की भूमिका में संपादक महोदय ने आखर थोड़े ' शीर्षक के अन्तर्गत १७ पृष्ठों का अपना एक महत्त्वपूर्ण निबंध प्रस्तुत किया है , जिसमें संत - साहित्य और संत - परम्परा की चर्चा की गयी है । इस ग्रंथ का पहला संस्करण सन् १९८६ ई ० में अनुपम प्रकाशन , पटना के द्वारा प्रकाशित हुआ है । 

     सन् १९९२ ई ० की बात है । भागलपुर विश्वविद्यालय , भागलपुर के हिन्दी - विभाग के विद्वान् प्राध्यापक आदरणीय डॉ ० बहादुर मिश्रजी महोदय और एम ० ए ० हिन्दी कक्षा के कुछ छात्रों ने मुझसे कहा कि एम ० ए ० हिन्दी कक्षा के पाठ्यक्रम में ' संत - वचनावली ' नामक एक ग्रंथ पाठ्य पुस्तक के रूप में निर्धारित है । इसके कुछ निश्चित मूल पाठ छात्रों को पढ़ाये जाते हैं । यदि आप शब्दार्थ , भावार्थ और टिप्पणी सहित इन मूल पाठों की व्याख्या करके एक टीका - ग्रंथ छपवा दें , तो यह कार्य छात्रों के लिए बड़ा उपयोगी होगा । मैंने आदरणीय डॉ ० बहादुर मिश्रजी महोदय तथा छात्रों के विचार को सहर्ष स्वीकार कर लिया और इस कार्य में लग गया । पाँच - छह महीने की अवधि में मैंने यह कार्य पूरा कर लिया । इस टीका - ग्रंथ का नाम रखा ' संत - वचनावली सटीक ' । लेखन कार्य समाप्त होने के लगभग दो महीने के बाद इस टीका - ग्रंथ का प्रकाशन सन् १९९३ ई ० में मेरे पूज्य  अग्रज आदरणीय श्री उमेश प्र ० मंडल जी के द्वारा किया गया । 

     यह टीका - ग्रंथ एम ० ए ० हिन्दी कक्षा के छात्रों और संतमत के सत्संगियों द्वारा बड़ी श्रद्धा और रुचि से खरीदा जाता था । स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के जिस वर्ग के छात्रों के पाठ्यक्रम में ' संत - वचनावली ' पुस्तक निर्धारित थी , उस वर्ग के छात्रों के बीच ' संत - वचनावली सटीक ' की अनुशंसा करने में साधु स्वभाव के दो विद्वानों आदरणीय डॉ ० राजेन्द्र पंजियारजी महोदय और आदरणीय डॉ ० बहादुर मिश्रजी महोदय का सहयोग भुलाया नहीं जा सकता । इस आत्मीयता के लिए मैं इन मनीषी विद्वानों का हृदय से आभारी हूँ ।

     ' संत - वचनावली सटीक ' के पहले संस्करण की सारी प्रतियाँ डेढ़ - दो साल में ही बिक गयी थीं । दूसरा संस्करण प्रकाशित कराने का अवसर हाथ नहीं लग रहा था ; अनुकूल परिस्थिति नहीं मिल रही थी । इस प्रकार सन् २,०१८ ई ० के पूर्व इस ग्रंथ का दूसरा संस्करण प्रकाशित नहीं कराया जा सका । 

     इस टीका - ग्रंथ का दूसरा संस्करण इस वर्ष ( २,०१८ ई ० में ) आदरणीय श्रीप्रशान्त कुमार भगतजी , शिक्षक , पचगछिया ( नौगछिया अनुमंडल ) के द्वारा प्रकाशित किया गया , जिसके लिए मैं प्रकाशक का आभारी हूँ । यह संस्करण पुनः संपादित और परिवर्धित किया गया है । इसमें ३५ संतों की लगभग २१७ वाणियों की टीका प्रस्तुत की गयी है ।  

    तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय , भागलपुर के कुलगीतकार विद्या वाचस्पति आदरणीय श्रीआमोद कुमार मिश्रजी महोदय का भी मैं बड़ा ऋणी हूँ , जिनका बहुमूल्य मार्गदर्शन मुझे लेखन कार्य के लिए समय - समय पर मिला करता है । 

     मैं अपने स्नेह - पात्र श्रीराजेन्द्र साहजी एवं ब्रजेश दासजी के कार्य की प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकता , जो मेरी पाण्डुलिपियों का अक्षर - समायोजन बड़ी सुन्दरता के साथ किया करते हैं । 

     यदि इस टीका - ग्रंथ से सत्संग - प्रेमियों , विद्वानों और छात्रों को कुछ भी लाभ पहुँच सका , तो मैं अपना श्रम सार्थक हुआ समझँगा । जय गुरुदेव ! Seman • छोटेलाल दास संतनगर , बरारी , भागलपुर -३ ( बिहार ) 000 ८.९ .२,०१८ ई ०

________________

* पहले भागलपुर विश्वविद्यालय का नाम ' तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय ' नहीं था । - टीकाकार ।



 ॥ ॐ श्रीसद्गुरवे नमः ॥ 

प्रकाशकीय ( प्रथम संस्करण का ) 

     ' संत - वचनावली ' नामक एक ग्रन्थ कई वर्षों से भागलपुर विश्वविद्यालय , भागलपुर की एम ० ए ० ( हिन्दी ) कक्षा के पाठ्यक्रम में निर्धारित है । इस ग्रन्थ में सन्त नामदेव से लेकर सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज तक के ३५ प्रमुख सन्तों की पद्यात्मक वाणियों से सामग्री ली गयी है । इसके सम्पादक हैं सन्त - साहित्य के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान् आदरणीय डॉ ० श्रीरामेश्वर प्रसाद सिंहजी महोदय , पी - एच ० डी ० डी ० लिट् ० , आचार्य एवं अध्यक्ष , स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग , दुमका केन्द्र , भागलपुर विश्वविद्यालय , भागलपुर । ग्रन्थ में प्रत्येक संत की इस प्रकार की वाणियों का संकलन किया गया है , जिनसे उन सन्त की पूरी विचारधारा की स्पष्ट झाँकी मिल सके । जहाँ तक हमारी जानकारी है , इस संकलन और ' संत - सुधा - सार ' ( सं ० वियोगी हरिजी ) के अतिरिक्त अन्य कोई ऐसा संकलन अभी तक नहीं निकल पाया है , जिसमें प्रायः सभी प्रमुख सन्तों की इस प्रकार पर्याप्त वाणियाँ दी गयी हों । इसके आरंभ में यशस्वी सम्पादक ने ' आखर थोड़े ' में संतों के विस्तृत तथा कालव्यापी साहित्य का जो संक्षिप्त संकेत दिया है , वह बड़ा ही समीचीन जान पड़ता है । 

     प्रस्तुत पुस्तक ' संत - वचनावली सटीक ' में उसी ' सन्त - वचनावली ' ग्रन्थ की कुछ महत्त्वपूर्ण सन्तवाणियों को संकलित करके उनकी टीकाएँ लिखी गयी हैं । इन वाणियों में पैंतीसो सन्तों में से प्रत्येक की अनेक अथवा एक वाणी अवश्य आ गयी है । आरम्भ में संत कबीर साहब , संत दादू दयालजी , संत सुन्दर दासजी ( छोटे ) , संत चरण दासजी और संत तुलसी साहब ( हाथरसवाले ) की जो वाणियाँ आयी हैं , वे चालू सत्र के सिलेबस में पाठ्यांश के रूप में हैं ।

     पुस्तक में टीकाकार ने किसी भी सन्तवाणी के अर्थ को पूरी तरह समझाने का प्रयत्न किया है । उन्होंने मूल पद्य के नीचे शब्दार्थ और शब्द के नीचे पद्यार्थ या भावार्थ दिया है । किसी - किसी पद्यार्थ या भावार्थ के बीच - बीच में ही और कहीं - कहीं उसके नीचे आवश्यक टिप्पणी भी उन्होंने दी है । यह पुस्तक सन्त - साहित्य के प्रेमी विद्वानों , छात्रों और सत्संग - प्रेमी  सज्जनों के लिए भी बड़ी उपयोगी है । 

     ' सन्त - वचनावली सटीक ' ' सन्त - वचनावली ' ग्रन्थ पर लिखी गयी टीका सम्बन्धी पहली पुस्तक है । इसे पहली बार प्रकाशित करते हुए हमें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है और यदि पाठकों ने इसे अपनाकर हमारा उत्साह बढ़ाया , तो हम आगे इसका परिवर्धित संस्करण निकालने का विचार करेंगे । 

     अन्त में , हम उन सज्जनों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं , जिन्होंने हमें इसके प्रकाशन में किसी - न - किसी प्रकार की सहायता पहुँचायी है | जय गुरु ! 

 - उमेश प्रसाद मण्डल फरवरी , सन् १९९३ ई ० 

ग्राम राघोपुर , थाना परवत्ता , अनुमंडल नौगछिया , जिला - भागलपुर ( बिहार )

∆∆∆



संत-वचनावली सटीक४

संत-वचनावली सटीक५


संत-वचनावली सटीक६
संत-वचनावली सटीक८
संत-वचनावली सटीक१०



 संत - वचनावली सटीक 
अनुक्रम


क्रमांक 

१. संत नामदेवजी २. संत कबीर साहब  ३. संत रविदासजी ४. संत हरिदासजी निरंजनी ५. संत साईंदासजी ६. गुरु नानक देवजी 
- ७. संत तुरसीदासजी निरंजनी ८. धनी धर्मदासजी ९ . संत सिंगाजी १०. संत दादूदयालजी ११. संत रज्जबजी १२. संत मलूक दासजी १३. संत गरीब दासजी १४. संत सुन्दरदासजी ( छोटे ) १५. संत प्राणनाथजी १६. संत बुल्ला साहब १७. संत धरनीदासजी १८. संत यारी साहब १ ९ . संत जगजीवन साहब २०. संत दरिया साहब ( बिहारवाले ) २१. संत दरिया साहब ( मारवाड़वाले २२. संत हरिराम दासजी २३. संत गुलाल साहब २४. संत चरण दासजी २५. संत श्रीशिवनारायण स्वामीजी २६. संत भीखा साहब २७. संत रामचरणजी २८. संत पानप दासजी २९ . संत दूलनदासजी : ३०. परम भक्तिन सहजोबाई  ३१. संत पलटू साहब ३२. संत तुलसी साहब ( हाथरसवाले ) ३३. संत श्रीशिवदयाल सिंहजी ३४. रायबहादुर शालिग्राम साहबजी  ३५. सद्गुरु महर्षि मँहीं परमहंसजी महाराज - ∆∆∆


     प्रभु प्रेमियों ! इस ग्रंथ की इतनी अच्छी जानकारी के बाद आप इस महान ग्रंथ को अवश्य ही खरीदना चाहेंगे, इसके लिए हम आपको बता दें कि यह ऑफलाइन में महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट, भागलपुर के मेन गेट के पास की दुकानों में उपलब्ध है और ऑनलाइन में "सत्संग ध्यान स्टोर"  से आप इसे मंगा सकते हैं.  हमारा  ऑनलाइन स्टोर अमोजोन, इस्टामोजो एवं अन्य वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं , जिसके लिए नीचे लिंक दिया जा रहा है--


प्रभु प्रेमियों  !  जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में महत्वपूर्ण महापुरुषों के क्या राय है? इसकी जानकारी के लिए अभी ऑनलाइन आर्डर करके इस पुस्तक को मंगाए और अपना जीवन  सार्थक बनाएं 


सुन्न



आप इस अनमोल ग्रंथ के सटीक मूल संस्करण के लिए न्यूनतम सहयोग राशि  ₹150/-  + शिपिंग चार्ज के साथ ओनलाइन आर्डर करें-


 

सुन्न

    

     प्रभु प्रेमियों !  इस चित्र-लेख का पाठ करके आपलोगों ने जाना कि संत-वचनावली पुस्तक कैसी है ? इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का  सदस्य बने इससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी।



लालदास साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक-  LS07

महर्षि मेंहीं पदावली शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी सहित
पदावली.. 

     प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज की 07 वीं  पुस्तक है  'LS07 .  महर्षि मँहीँ - पदावली, शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी'  इस पुस्तक के बारे में विशेषजानकारी के लिए    👉 यहां दबाएं
     सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए  शर्तों के बारे में जानने के लिए   यहां दवाएं

---×---
LS06 संत-वचनावली सटीक || संत कबीर, नानक, तुलसी सरीखे ३५ संतों के २१७ वाणियों का सटीक ग्रंथ LS06 संत-वचनावली सटीक  || संत कबीर, नानक, तुलसी सरीखे ३५ संतों के २१७ वाणियों का सटीक ग्रंथ Reviewed by सत्संग ध्यान on 8/14/2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

कृपया सत्संग ध्यान से संबंधित किसी विषय पर जानकारी या अन्य सहायता के लिए टिप्पणी करें।

Ads 5

Blogger द्वारा संचालित.